India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Rain Alert : सितंबर के 10 दिन गुजर चुके हैं और एक बार फिर हरियाणा में आज रात से माॅनसून सक्रिय होने जा रहा है जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने 12 सितंबर को प्रदेश के 4 जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और मेवात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। 24 घंटे में 8 जिलों में झमाझम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश सोनीपत में हुई।
अभी तक की बात की जाए तो प्रदेश के 8 जिलों में 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश सोनीपत में 61.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा दूसरे स्थान पर आता है बाढड़ा (चरखी दादरी) जहां 45 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। यमुनानगर में 15.5 एमएम, भिवानी में 15.0 एमएम, करनाल में 8.0, सिरसा में 5.0, हिसार में 2.6 एमएम और अंबाला में 0.7 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
9 से 12 सितंबर के दौरान उत्तरी और दक्षिणी जिलों में मौसम में बदलाव तो कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई।
यह भी पढ़ें : Ajay Singh Chautala : डबवाली हमारा घर, भारी मतों से जिताकर दिग्विजय को विधानसभा भेजें : अजय सिंह चौटाला