होम / Haryana Rain Update : प्रदेशभर में अलसुबह से बारिश जारी, अंबाला सहित 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Haryana Rain Update : प्रदेशभर में अलसुबह से बारिश जारी, अंबाला सहित 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 28, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Rain Update, चंडीगढ़ : प्रदेशभर में आज सुबह से बारिश का दौर जारी है। जिस कारण प्रदेश के कई जिलों में पानी का भराव हो गया है। इस कारण यातायात भी काफी प्रभावित हो गया है। लोगों को अनेक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

वहीं मौसम विभाग ने 4 जिलों अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट कर दिया है। इस समय की बात करें तो अंबाला, कैथल, कलायत, नरवाना, टोहाना, गुहला, पेहोवा,  हिसार, फतेहाबाद, इंद्री, राडौर, टोहाना, कलायत, रनतया, थानेसर, पिहोवा, नरवाना, शाहाबाद, कालका, बराडा,छछरौली, नारायणगढ़ में बारिश शुरू जारी है।

जानिए इस जिले में सबसे अधिक बारिश

वहीं अगर सबसे अधिक बारिश वाले जिले के बात करें तो वह है फरीदाबाद। जी हां, यहां फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 54.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। दूसरे नंबर पर हिसार में 28, तीसरे नंबर पर पलवल में 22 मिलीमीटर बारिश हुई। यहां हालात ऐसे हैं कि 2-2 फुट तक पानी भर चुका है वहीं आपको यह भी बता दें कि बाढ़ के कारण पिछले ही दिनों प्रदेश सरकार 12 जिलों को बाढ़ग्रस्त भी घोषित कर चुकी है।

यह भी पढ़ें : Satpal Singh Gill : जब प्रशासन हुआ लाचार तो सरदार हुआ असरदार

Tags: