इंडिया न्यूज, Haryana News: हरियाणा राज्यसभा 2022 का मतदान हो चुका है, जिसका आज देर शाम तक रिजल्ट घोषित हो जाएगा। हालांकि हरियाणा की एक राज्यसभा सीट पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। मालूम रहे कि निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा और अजय माकन के बीच कांटे की टक्कर रही है। लेकिन इस बीच रिटर्निंग ऑफिसर आरके नांदल सवालों में आ गए हैं। जी हां, नांदल की निष्पक्षता पर सवाल उठे हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि रिटर्निंग आफिसर नांदल निष्पक्ष चुनाव करवाते नहीं दिख रहे। इस दौरान कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस के किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट रद करने की मांग की है। आरोप है कि उक्त दोनों विधायकों ने अपना वोट डालने के बाद पर्यवेक्षक के अलावा दूसरों को भी वोट दिखाया। ऐसे में नियमानुसार इन दोनों के वोट रद होने चाहिए।
वहीं आज ही बीजेपी नेताओं का डेलिगेशन इलेक्शन कमिशन के दफ्तर पहुंचेगा। डेलिगेशन में मुख्य रूस से केंद्रीय मंत्री एमए नकवी, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघावल और जितेंद्र सिंह मौजूद होंगे।
बता दें कि रिटर्निंग आफिसर आरके नांदल पहले भी पिछले राज्यसभा चुनाव में विवादों में रहे थे। 2016 में राज्यसभा चुनाव के दौरान स्याही कांड का मामला जोर शोर से उछला था। इसको लेकर नांदल काफी चर्चा का विषय बने रहे थे। 2016 में राज्यसभा वोट के दौरान पेन बदल गया था। वहीं कांग्रेस के 14 वोट भी रद हो गये थे। चुनाव आयोग ने नांदल के खिलाफ जांच भी बिठाई थी।
यह भी पढ़ें : हरियाणा राज्यसभा चुनाव LIVE Update: वोटिंग पूरी, 90 में से 89 विधायकों ने डाला मत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…