होम / Haryana Rajya Sabha Election Nomination : हरियाणा से राज्यसभा के लिए सुभाष बराला ने नामांकन किया दाखिल

Haryana Rajya Sabha Election Nomination : हरियाणा से राज्यसभा के लिए सुभाष बराला ने नामांकन किया दाखिल

• LAST UPDATED : February 15, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Rajya Sabha Election Nomination, चंडीगढ़ : हरियाणा से राज्यसभा एकमात्र सीट के लिए भाजपा से हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष व उम्मीदवार सुभाष बराला ने आज अपना नामांकन कर दिया है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी और पार्टी के तमाम नेता उनके साथ मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार राज्यसभा के लिए नांमकन करने का आज आख़िरी दिन है वहीं अन्य पार्टी की तरफ़ से किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई। ऐसे में 20 फ़रवरी को नांमकन वापस लेने के दिन सुभाष बराला को निर्विरोध चुना जा सकता है।

हरियाणा में राज्यसभा के लिए एक सीट ख़ाली हुई

हरियाणा से राज्यसभा के पांच सदस्य हैं। बीजेपी के राज्यसभा सदस्य जनरल डीपी वत्स का कार्यकाल दो अप्रैल को पूरा होने वाला है । आपको बता दें 15 राज्यों से राज्यसभा के 56 सदस्यों का कार्यकाल आगामी अप्रैल में समाप्त हो रहा है।

नायब सिंह सैनी का बयान

सुभाष बराला को मैं बधाई देना चाहूँगा कि पार्टी ने ये अच्छा निर्णय लिया है जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया है और किसान परिवार से सुभाष बराला आते हैं। लंबे समय किसान मोर्चा के अध्यक्ष के नाते और पार्टी प्रधान होने के नाते जनहित की आवाज़ सुभाष बराला ने उठाई है। पार्टी आलाकमान ने किसान के बेटे को राज्यसभा ले जाने का काम किया है। इसका लाभ सरकार और पार्टी को भी मिलेगा।

राज्यसभा भेजने के लिए धन्यवाद : सुभाष बराला

मुझे राज्यसभा भेजने के लिए पार्टी आलाकमान का धन्यवाद। मैं यकीन दिलाता हूं कि राज्यसभा में गरीब युवा महिला और किसान कल्याण के मुद्दे को राज्यसभा में उठाने का प्रयास करूँगा।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : दिल्ली पुलिस ने मंगवाए आंसू गैस के 30,000 गोले

यह भी पढ़ें : Farmers Protest Part 2 : महिलाएं भी पहुंचीं शंभू बॉर्डर पर, दिल्ली पहुंचकर ही रहेंगे

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : हरियाणा के किसान संगठन और खापें आईं समर्थन में

Tags: