डॉ. रविंद्र मलिक, Haryana News: चुनावी नतीजे आने के बाद ये यक्ष प्रश्न सबके जहन में रहा कि आखिर कांग्रेस किन कारणों से चुनाव हार गई। इतिहास विषय के पेपर में एक सवाल हमेशा से पूछा जाता रहा है कि मुगलों के पतन के क्या कारण रहे, बिल्कुल ऐसा ही सवाल यहां भी चर्चा में है कि चुनाव में कांग्रेस की हार व पतन के क्या कारण रहे। इसके पीछे कई कारण हैं। इस बारे में पार्टी व इसको दिग्गज नेताओं को निरंतर चिंतन और मंथन की गहन आवश्यकता है कि आखिर पार्टी रसातल में क्यों जा रही है।
कुलदीप बिश्नोई के विपक्ष में वोट डालने के बाद कांग्रेस की चुनाव जीतने की संभावनाएं धूमिल नहीं हुई थी, लेकिन जब वोटों की काउंटिग में सामने आया कि एक वोट रद हो गई है तो पार्टी की हार तय हो गई। मतपत्र पर प्राथमिकता मार्क करना बेहद जरूरी था, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार वहीं मार्क किया गया था, जिसके चलते एक वोट रद हो गई।
पार्टी द्वारा क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए विधायकों को करीब एक सप्ताह के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक होटल में ठहराया गया और इसको प्रशिक्षण शिविर की संज्ञा दी गई। अब यहां सवाल ये है कि जब वहां चुनाव में वोटिंग को लेकर ट्रेनिंग दी गई थी तो फिर वोट गलत कैसे पड़ी और इसके चलते फिर रद हो गई।
पार्टी की हार के अन्य कारणों में पार्टी का अति-आत्मविश्वास भी माना जा रहा है। पार्टी को खुद पर जरूरत से ज्यादा भरोसा था कि वो चुनाव जीत जाएगी, लेकिन ये हो न सका। इसके अलावा पार्टी के अंदर जारी निरंतर कलह भी हार के प्रमुख कारणों में रही। इसी का नतीजा था कि कुलदीप ने पार्टी कैंडिडेट को वोट नहीं डाली।
यह भी पढ़ें : हरियाणा राज्यसभा चुनाव रिजल्ट-2022 : निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा ने राज्यसभा का दंगल जीता
यह भी पढ़ें : हरियाणा राज्यसभा चुनाव रिजल्ट 2022 : कार्तिकेय शर्मा 2966 वोट हासिल कर जीते
यह भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा और पंवार की जीत हरियाणा की जनता की जीत: मुख्यमंत्री
थोड़ी सी लापरवाही पशुपालकों को पड़ सकती है भारी इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा सरकार ने जेल में बैठे कैदियों को बड़ी राहत दे दी है। जी हाँ…
विधान सभा के नेवा सेवा केंद्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा विधायकों को…
हरियाणा से लगातार आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में रात के अँधेरे…
संसद में कई मुद्दों को लेकर लगातार पक्ष विपक्ष में बहस जारी थी। ऐसे में…
किसानों को लेकर इस समय देशभर में माहौल गरमाया हुआ है। लगातार किसान अपनी मांगों…