होम / Haryana Coronavirus : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, आज 898 नए मामले

Haryana Coronavirus : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, आज 898 नए मामले

• LAST UPDATED : April 18, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana Coronavirus : प्रदेश में कोरोना थमता नजन नहीं आ रहा। गत दिनों से कोरोना के केसों में वृद्धि नजर आ रही है। छह मौतों के बाद आज कोरोना से 7वीं मौत का मामला भी सामने आया है। बता दें कि 7वीं मौत पंचकूला में हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटाें में कोरोना के898 से अधिक नए केस मिले हैं। पॉजिटिविटी दर 14.28% रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में इस समय सक्रिय मरीज 4339 है और अभी तक मरने वालाें की कुल संख्या 10,722 हो चुकी है।

गुरुग्राम में सबसे अधिक केस

हरियाणा की जिला गुरुग्राम की हालात में अभी भी सुधार नजर नहीं आया है, यहां स्थिति अब भी बद से बदतर है। पूरे प्रदेश में यहां सबसे अधिक संक्रमण के 461 नए केस मिले हैं। हरियाणा में गंभीर मरीज नहीं
हरियाणा के लिए राहत की बात ये है कि मरीज गंभीर नहीं है।

जानिए इन जिलों में इतने केस आए

जहां पूरे हरियाणा में सबसे अधिक गुरुग्राम में 461 आए हैं वहीं दूसरे नंबर पर जिला फरीदाबाद है जहां 134 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही करनाल में 43, सोनीपत में 23, पंचकूला में 35, यमुनानगर में 47, जींद में 31, पानीपत में 19, कुरुक्षेत्र-अंबाला-रेवाड़ी में 11-11-11, हिसार में 6, सिरसा में  3, पलवल में 4, फतेहाबाद-महेंग्रगढ़ में 2-2 नए मामले सामने आए हैं।

मई में स्थिति हो सकती है गंभीर

वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा है कि जिस तेजी से प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उससे मई में कोरोना की एक और लहर आने की आशंका है। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. ध्रुव चौधरी का कहना है कि सावधानी ही कोरोना के बचाव है। लगातार अपने हाथों को धोते रहें, अपनी नाक, मुंह, आंखों को छूने से बचें और जितना संभव हो सकते उतना भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

यह भी पढ़ें : Karnal Rice Mill Building Collapses : करनाल में 3 मंजिला इमारत गिरी, 4 मजदूरों की मौत, 100 मजदूर अंदर फंसे

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT