India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Resolution Camp: झज्जर नगर परिषद् में कॉन्फ्रेंस हॉल में लगे समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिला नगर के सीनियर प्रवेश कादियान ने लोगों की समस्या का ध्यान रखा और सुना।
इसी दौरान झज्जर के निवासी पवन अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। पवन ने अपनी शिकायत में बताया की उसकी प्रॉपर्टी आईडी में उसका नाम गलत चढ़ा हुआ है। यह उसकी पत्नी का नाम है। इस नाम को ठीक कराने के लिए पिछले तीन साल से चक्कर काट रहा था, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
आज पवन समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंचा और उसके परेशानी का 15 मिनट में समाधान मिल गया। इसके लिए पवन ने सीएम सैनी और नगर परिषद प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया। जिला नगर सीनियर प्रवेश कादियान ने कहा कि समाधान शिविर में सारे परेशानियों का उपाय निकाला जा रहा है।
इसके साथ कैथल क्षेत्र के नगर परिषद् में समाधान शिविर आयोजित किया गया। जहां शिविर का दूसरा दिन था, सभी नागरिकों की समस्याओं को सुनने और हल करने में व्यस्त रहे। इस समाधान शिविर में कई प्रकार की शिकायतें सामने आई। गलियों, नालियों और अन्य निर्माण कार्यों को लेकर शिकायतें दर्ज कराइ गई। अधिकारी कुलदीप मलिक ने बताया कि शिविर में कुल 10 शिकायतें सामने आई, जिनमें से चार का मौके पर ही समाधान किया गया है।
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…