India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vipul Goyal: हरियाणा सरकार लगातार हरियाणा के विकास के लिए कार्य कर रही है। ऐसे में स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक के क्षेत्रों में कई बड़े कार्य हो रहे हैं। जिसकी सराहना करते हुए हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने नूंह के हिंदू हाई स्कूल नूंह के वार्षिक उत्सव में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विकास के कर्यों को लेकर बड़ा बयान दिया।
हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने नूंह के हिंदू हाई स्कूल नूंह के वार्षिक उत्सव में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों की सराहना भी की। साथ ही उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। इतना ही नहीं इस दौरान कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। वहीँ इस दौरान राजस्वमंत्री का अलग ही अंदाज में स्वागत भी किया गया।
Hina Khan के बाद इस मशहूर एक्ट्रेस को हुआ कैंसर!
उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हरियाणा नॉनस्टॉप विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की तारीफ की और कहा कि अब मेवात पिछड़ा जिला नहीं रहा अब नूंह मेवात हरियाणा के अन्य जिलों की तरह विकास की ओर अग्रसर हो रहा हे। उन्होंने कहा कि अब मेवात 2014से पहले वाला मेवात नहीं अब मेवात विकास में आगे बढ़ रहा है।
Wild Dog : जंगली कुत्ता बना दहशत का कारण, पानीपत के इस गांव में लोग घरों में दुबकने को हुए मजबूर