इंडिया न्यूज, Haryana Roadways Strike : हरियाणा में आज रोडवेज की हड़ताल चल रही है, जिसका सभी राज्यों मिला-जुला असर देखा जा रहा है। बस स्टॉप पर ही बसें खड़े रहने के कारण जहां विभाग को नुकसान हो रहा है वहीं यात्रियों को भी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मालूम रहे कि दो दिन पहले दिल्ली डिपो की बस को एक थार बार-बार ओवरटेक कर रहा था जिस पर बस चालक जगबीर सिंह (48) ने उन्हें बार-बार आगे-पीछे गाड़ी चलाने का कारण पूछा तो इस पर थार सवार तैश में आ गए और थार जीप सवार युवकों ने चालक जगबीर सिंह को कुचल दिया। इस हादसे में चालक जगबीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं जब बेटे संदीप को इस मामले के बारे में पता चला तो वह काफी सदमे में चला गया। शमशानघाट में ही बेटे ने जहर निगल लिया था जिस कारण उसकी भी मौत हो गई।
वहीं थार सवार आरोपियों को अभी तक सोनीपत पुलिस काबू नहीं कर पाई। जिस कारण रोडवेज कर्मचारियों में काफी आक्रोष है। इसी कारण रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा की कार्यकारिणी ने चक्का जाम का ऐलान किया था। बता दें कि जींद, हिसार और अन्य कई जिलों के बस स्टैंड से रोडवेज बसें नहीं निकलीं।
यह भी पढ़ें : Make India Number 1 Campaign की आप ने की हिसार से शुरुआत
यह भी पढ़ें : Rear Seat Belt : अब कार में सभी के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य : गडकरी