होम / Haryana Roadways Strike : प्रदेशभर में रोडवेज की हड़ताल, जानें क्या है कारण

Haryana Roadways Strike : प्रदेशभर में रोडवेज की हड़ताल, जानें क्या है कारण

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 8, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana Roadways Strike : हरियाणा में आज रोडवेज की हड़ताल चल रही है, जिसका सभी राज्यों मिला-जुला असर देखा जा रहा है। बस स्टॉप पर ही बसें खड़े रहने के कारण जहां विभाग को नुकसान हो रहा है वहीं यात्रियों को भी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मालूम रहे कि दो दिन पहले दिल्ली डिपो की बस को एक थार बार-बार ओवरटेक कर रहा था जिस पर बस चालक जगबीर सिंह (48) ने उन्हें बार-बार आगे-पीछे गाड़ी चलाने का कारण पूछा तो इस पर थार सवार तैश में आ गए और थार जीप सवार युवकों ने चालक जगबीर सिंह को कुचल दिया। इस हादसे में चालक जगबीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं जब बेटे संदीप को इस मामले के बारे में पता चला तो वह काफी सदमे में चला गया। शमशानघाट में ही बेटे ने जहर निगल लिया था जिस कारण उसकी भी मौत हो गई।

Haryana Roadways Strike : थार सवार आरोपियों को नहीं किया गया गिरफ्तार

वहीं थार सवार आरोपियों को अभी तक सोनीपत पुलिस काबू नहीं कर पाई। जिस कारण रोडवेज कर्मचारियों में काफी आक्रोष है। इसी कारण रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा की कार्यकारिणी ने चक्का जाम का ऐलान किया था। बता दें कि जींद, हिसार और अन्य कई जिलों के बस स्टैंड से रोडवेज बसें नहीं निकलीं।

ये हैं मुख्य मांगें

  • 24 घंटो में हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
  • परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
  • परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा मिले।
  • हादसे के घायलों को भी 10-10 लाख दिया जाए।

यह भी पढ़ें : Make India Number 1 Campaign की आप ने की हिसार से शुरुआत

यह भी पढ़ें : Rear Seat Belt : अब कार में सभी के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य : गडकरी

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: