इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Haryana Roadways Strike हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (Moolchand Sharma) ने कहा कि 28 और 29 मार्च को हुई हड़ताल के दौरान लापरवाही दिखाने वाले हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। देखने में आया है कि कुछ जिलों में हरियाणा रोडवेज की बसें हड़ताल के कारण कम चली, ऐसे में आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सरकार जनता की परेशानी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे महाप्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जिनके जिलों में बसें कम चली हैं।
परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोडवेज गरीब आदमी का जहाज है, इसमें आए दिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। हड़ताल की वजह से इन यात्रियों को बहुत अधिक परेशानी उठानी पड़ी। सरकार यात्रियों की परेशानी को भली-भांति समझती है। इसके चलते जिन जिलों में हड़ताल के दोनों दिन बसें कम चली हैं, उन महाप्रबंधकों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर रही है। रोडवेज के बेड़े को और बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही 2 हजार नई बसों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा किलोमीटर स्कीम की बसें भी चल रही हैं। सरकार इलेक्ट्रिक बसों को चलाने पर भी विचार कर रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार तत्पर है और हरसंभव प्रयास कर रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक महिला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Road Accident : पानीपत नेशनल हाईवे सरताज ढाबा व गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamuna Nagar News : यमुनानगर में एक दोस्त ने कहासुनी…
‘‘दुष्ट आत्माएं कहीं भी घुस जाती हैं और किसी के भी शरीर में घुसकर उनसे…