इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Haryana Roadways Strike हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (Moolchand Sharma) ने कहा कि 28 और 29 मार्च को हुई हड़ताल के दौरान लापरवाही दिखाने वाले हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। देखने में आया है कि कुछ जिलों में हरियाणा रोडवेज की बसें हड़ताल के कारण कम चली, ऐसे में आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सरकार जनता की परेशानी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे महाप्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जिनके जिलों में बसें कम चली हैं।
परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोडवेज गरीब आदमी का जहाज है, इसमें आए दिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। हड़ताल की वजह से इन यात्रियों को बहुत अधिक परेशानी उठानी पड़ी। सरकार यात्रियों की परेशानी को भली-भांति समझती है। इसके चलते जिन जिलों में हड़ताल के दोनों दिन बसें कम चली हैं, उन महाप्रबंधकों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर रही है। रोडवेज के बेड़े को और बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही 2 हजार नई बसों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा किलोमीटर स्कीम की बसें भी चल रही हैं। सरकार इलेक्ट्रिक बसों को चलाने पर भी विचार कर रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार तत्पर है और हरसंभव प्रयास कर रही है।
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…