होम / Haryana Roadways : रोडवेज कर्मियों को अब 33 के बजाय 15 अवकाश

Haryana Roadways : रोडवेज कर्मियों को अब 33 के बजाय 15 अवकाश

BY: • LAST UPDATED : October 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways, चंडीगढ़ : हरियाणा के परिवहन विभाग ने रोडवेज में कार्यरत चालकों और परिचालकों सहित वर्कशॉप में कार्यरत कर्मियों को जोर का झटका दिया है। जी हां, अब उन्हें वर्ष में 33 के बजाय केवल 15 अवकाश ही मिलेंगे। ऐसे में अब वर्षभर में अर्जित अवकाशों की संख्या आधी हो जाएगी। वहीं, सरकार के इस फैसले से रोडवेज चालकों और परिचालकों में काफी रोष है।

वहीं कर्मचारियों ने 26 नवंबर को करनाल में सीएम कार्यालय का घेराव करने का फैसला किया है। निदेशक राज्य परिवहन हरियाणा की तरफ से सभी जीएम और अन्य विभागीय अधिकारियों को पंजाब सीएसआर रूल के तहत अवकाश को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कर्मचारियों की छुट्टियों पर कैंची चलाई है। इसके तहत हरियाणा रोडवेज के सोनीपत डिपो में इस नए आदेश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सीएसआर रूल के तहत अवकाश देने के आदेश

ऑल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ प्रदेशाध्यक्ष व सांझा मोर्चा नेता अशोक खोखर का कहना है कि रोडवेज कर्मियों पर इंडस्ट्री एक्ट लागू था जिसमें रोडवेज के कर्मचारी को 33 अर्जित अवकाश मिल रहे थे। अब इन्हें सीएसआर रूल के तहत अवकाश देने के आदेश जारी किए हैं। इसके विरोध में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त तौर पर 26 नवंबर को मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस करनाल का घेराव करेंगे। कर्मचारी नेता मंजीत पहल ने कहा कि सरकार लंबित मांगों को मानने के बजाय पहले से मिल रही सुविधाएं छीनने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें : Dussehra Festival Panchkula : विश्व के सबसे ऊंचे 171 फुट के रावण का दहन आज पंचकूला में

यह भी पढ़ें : Action Against IO : दिवाली से पहले 372 आईओ पर गिरी गाज, निलंबन के आदेश

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT