India News (इंडिया न्यूज), Rural Sanitation Workers Strike, चंडीगढ़ : हरियाणा के गांवों में 3 दिन तक कूड़े का उठान नहीं हो सकेगा। क्योंकि सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदेशभर के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी 10 अक्टूबर से 3 दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। वहीं इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए सीटू से संबंधित ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा ने कमर कस ली है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यूनियन के महासचिव विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 20 अगस्त, 2022, 9 सितंबर, 2022, 26 दिसंबर 2022 तथा 28 जून, 2023 को चार बार पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के साथ बातचीत हो चुकी है किंतु हर बार समाधान का आश्वासन ही दिया गया पर आज तक भी ग्रामीण सफाई कर्मियों की मांगों और समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ। मजबूरी में सफाई कर्मचारियों को अब हड़ताल करनी पड़ रही हैं।
विनोद कुमार ने बताया कि 23 जनवरी को विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अधिकारियों और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता में वेतन बढ़ोत्तरी, सालाना वेतन में 3 प्रतिशत बढ़ोत्तरी, मासिक वर्दी धुलाई भत्ता देने और काम के औजार का भत्ता देने की सहमति बन चुकी और पिछली 17 अप्रैल से ये फाइल मुख्यमंत्री की टेबल पर मंजूरी के लिए पड़ी हैं। जिसको मुख्यमंत्री ने खुद लटकाकर रखा हुआ है।
यूनियन नेताओं ने कहा कि 26,000 रुपए मासिक वेतन, बीडीपीओ के पे-रोल पर लेने, 400 की आबादी पर एक कर्मचारी लगाने, वेतन को महंगाई के साथ जोड़ने, सहमति अनुसार काम के औजार ब्लॉक का वार्षिक भत्ता देने, धुलाई भत्ता भुगतान करने एवं वेतन बढ़ोतरी के साथ वार्षिक बढ़ोतरी का लाभ तथा 17 वर्ष से निरंतर काम करने वाले ग्रामीण सफाई कर्मियों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं लेकिन भाजपा-जजपा के कानों पर जूं तक रेंग नहीं रही।
यह भी पढ़ें : Divyangjan State Commissioner Bhiwani Visit : दिव्यांगजन ले सकते हैं ढाई करोड़ रुपए तक की ऋण सहायता : राजकुमार मक्कड़
यह भी पढ़ें : CM Manohar Lal : लक्कड़ खरीद की मार्किट फीस 1% माफ
यह भी पढ़ें : Coronation Day of Emperor Hemchandra Vikramaditya : मनोहर लाल ने सम्राट हेमचंद विक्रमादित्य की डाक टिकट जारी की