होम / Haryana News : हरियाणा सांगी कलाकार जल्द करें ‘इस पुरस्कार’ के लिए आवेदन, जानें शर्तें और प्रक्रिया

Haryana News : हरियाणा सांगी कलाकार जल्द करें ‘इस पुरस्कार’ के लिए आवेदन, जानें शर्तें और प्रक्रिया

BY: • LAST UPDATED : January 1, 2025
  • धनपत सिंह सांगी स्मृति अवार्ड के लिए 6 जनवरी तक करें आवेदन
  • धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार: हरियाणा की संस्कृति को मिलेगा संरक्षण व प्रोत्साहन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार हरियाणा की लोक कला और संस्कृति को संरक्षित व प्रोत्साहित साथ-साथ नए आयाम प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आवेदन 6 जनवरी 2025 तक सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग को ई-मेल या डाक के माध्यम से भेजे जा सकते हैं।

Haryana News : एक लाख रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि इस पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केवल हरियाणा के स्थाई निवासी ही इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह पुरस्कार उन सांगी कलाकारों को दिया जाएगा, जिन्होंने हरियाणा की संस्कृति के अनुरूप सांगों का निर्देशन किया हो।

यह प्रस्तुति विभाग द्वारा निर्धारित स्थान पर होगी

आवेदन 6 जनवरी 2025 तक सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग को ई-मेल या डाक के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले या अधूरे आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन छंटनी के बाद चयनित सांगी कलाकारों को अपने पूर्ण दल के साथ सांग महोत्सव में प्रस्तुति देनी होगी। यह प्रस्तुति विभाग द्वारा निर्धारित स्थान पर होगी, जहां निर्णायक मंडल पात्र कलाकार का चयन करेगा।

Krishan Kumar Bedi ‘दलितों पर अत्याचार करना कांग्रेस के खून में’ मंत्री बेदी का कांग्रेस पर तीखा हमला दलितों को इंसान समझे कांग्रेस, नहीं तो..!!

Dalit Girl Suicide Case : अनिल विज का विपक्ष पर पलटवार, कहा “छात्रा विपक्ष से ही प्रताड़ित थी और विपक्ष हर बात पर राजनीति कर रहा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT