India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार हरियाणा की लोक कला और संस्कृति को संरक्षित व प्रोत्साहित साथ-साथ नए आयाम प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आवेदन 6 जनवरी 2025 तक सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग को ई-मेल या डाक के माध्यम से भेजे जा सकते हैं।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि इस पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केवल हरियाणा के स्थाई निवासी ही इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह पुरस्कार उन सांगी कलाकारों को दिया जाएगा, जिन्होंने हरियाणा की संस्कृति के अनुरूप सांगों का निर्देशन किया हो।
आवेदन 6 जनवरी 2025 तक सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग को ई-मेल या डाक के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले या अधूरे आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन छंटनी के बाद चयनित सांगी कलाकारों को अपने पूर्ण दल के साथ सांग महोत्सव में प्रस्तुति देनी होगी। यह प्रस्तुति विभाग द्वारा निर्धारित स्थान पर होगी, जहां निर्णायक मंडल पात्र कलाकार का चयन करेगा।
आज भी कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आयुर्वेदिक नुस्खों का सहारा लेते…
पुलिस की वाहन चालकों से अपील - कोहरे के चलते फॉग लाइट का प्रयोग कर धीमी…
प्यार एक ऐसा एहसास है जो हर किसी के जीवन में खास जगह रखता है।…
हरियाणा की रेलवे की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है।दरअसल, हरियाणा में रेवले…
इस समय हरियाणा के बहादुरगढ़ की स्थिति लद्दाख जैसी बनी हुई है। जी हां इस…
हमारे शरीर में कब कौन सी समस्या आ जाए, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है। ऐसी…