इंडिया न्यूज, Haryana School News: हरियाणा में समर वैकेशन खत्म होने जा रहा है जिस पर हरियाणा शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि 1 जुलाई से स्कूलों के स्कूलों के समय में किया जा रहा है। अब प्रदेश के सरकारी और निजी दोनों स्कूल 1 जुलाई से सुबह 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक खुलेंगे।
यही समय विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए होगा। ज्ञात रहे कि इससे पहले ग्रीष्मकालीन समय सुबह 7 बजे से 12 बजे तक था। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है।
बता दें कि हरियाणा के सभी स्कूलों मे ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक था जोकि आज अंतिम दिन है वहीं कल 1 जुलाई से स्कूलों का समय बदल गया है। अब सभी को सुबह 8 बजे से 2.30 बजे तक स्कूल में रहना होगा।
यह भी पढ़ें : भारत में 130 दिन बाद कोरोना का जंप, 18819 नए केस