Others

Sirsa: किसानों का विश्वविद्यालय में प्रवेश ?

सिरसा/अमर सिंह जयानी

सिरसा मे भाजपा के कार्यक्रम का रविवार सुबह से विरोध करने पहुंचे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इसके बाद दोपहर को किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. इससे आक्रोशित किसानों ने पुलिस प्रशासन द्वारा चै. देवीलाल विश्वविद्यालय के समक्ष लगाए गए बैरीगेट्स को तोड़ दिया और सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए गेट और सुरक्षा कर्मियों के लिए बने कमरे की छत पर चढ़कर विश्वविद्यालय में प्रवेश कर लिया. इसके बाद मुख्य द्वार को खोलने का भी प्रयास किया गया. दीवार व गेट लांघकर विश्वविद्यालय में प्रवेश कर रहे किसानों को पुलिस कर्मियों ने वहीं रोक.

किसानों ने कार्यक्रम स्थल की ओर जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सभी को काबू कर गेट के पास ही बैठा दिया. गौरतलब है कि आज भाजपा की ओर से चै. देवीलाल विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल ने भी पहुंचना था. इसलिए विरोध जताने को किसान भी पहुंच गए. भाजपा के कार्यकर्ताओं को प्रदर्शनकारी किसानों ने नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया. इसके बाद पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में लिया तो विरोध स्वरूप रविवार दोपहर को किसानों ने मुख्य द्वार से दीवारें फांदकर विश्वविद्यालय में प्रवेश कर लिया और काले झंडे लहराते हुए नारेबाजी की.

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts