इंडिया न्यूज, Haryana Soldier Martyred in Jammu : ग्रेनेड ड्रिल के दौरान जम्मू में हरियाणा के एक जवान के शहीद होने का मामला सामने आया है। बता दें कि ग्रेनेड ड्रिल के दौरान कैप्टन निदेश सिंह शहीद हो गए जोकि भिवानी के गांव नंदगांव के रहने वाले थे। आज उनके पार्थिव शरीर को गांव में लाए जाने के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। आपको यह भी जानकारी दे दें कि जवान 2 बहनों का इकलौते भाई था।
बता दें कि 26 सितंबर, 1998 को गांव नांदगांव मेंजन्म हुआ था और 12 दिसंबर 2020 को ही सेना में भर्ती हुए थे। कैप्टन के शहीद होने पर गांव-जिले काफी दुख का माहौल है, हर किसी की आंख नम है।
पूर्व सैनिक संघ के भिवानी जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने बताया कि कैप्टन निदेश सिंह (24) की अभी शादी भी नही हुई थीं। बीते कल सोमवार को दिन में ग्रेनेड ड्रिल के दौरान ग्रेनेड फटने के कारण हादसा हो गया और कैप्टन निदेश सिंह शहीद हो गया।
ये भी पढ़ें : President Draupadi Murmu Haryana Visit : राष्ट्रपति के कुरुक्षेत्र दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी, 4000 पुलिसकर्मचारी तैनात