होम / Haryana Election 2024: ‘अरविंद हरियाणा के बेटे हैं और मैं…. ‘, पति केजरीवाल के लिए बोली पत्नी सुनीता

Haryana Election 2024: ‘अरविंद हरियाणा के बेटे हैं और मैं…. ‘, पति केजरीवाल के लिए बोली पत्नी सुनीता

• LAST UPDATED : September 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के चलते सभी राजनीतिक दल रैलियाँ और रोड शो की तैयारियों में लग गए हैं। सभी पार्टियों ने रैलियों की रणनीति भी बना ली है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार-प्रसार का हिस्सा बनी हुई हैं।आपको बता दें बीते रविवार को एक जनसभा के दौरान उन्होंने दिल्ली और पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की जानकारी दी।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार है। दिल्ली में देखा जाए तो सभी सरकारी स्कूल अच्छे हो गए है और बच्चों का भी भविष्य सुधर रहा है। वहां पर सरकारी अस्पताल भी शानदार हो गए और 24 घंटे मुफ्त बिजली मिल रही है, इसके साथ ही महिलाओं को बसों में सफर करना मुफ्त है।यह साड़ी सुविधाएं केजरीवाल सरकार ने पंजाब की जनता को दी हैं ।

  • हरियाणा से जोड़ा केजरीवाल का भावनात्मक रिश्ता
  • BJP पर कसा तंज

Elvish Yadav: एल्विश यादव पर मंडराया खतरा, अब ईडी लेगी बड़ा एक्शन

हरियाणा से जोड़ा केजरीवाल का भावनात्मक रिश्ता

जनसभा के दौरान सुनीता केजरीवाल ने अपने पति का भावनात्मक रिश्ता हरियाणा से जोड़ दिया। दिल्ली और पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी सुनीता केजरीवाल ने अरविन्द केजरीवाल को हरियाणा का बेटा घोषित कर दिया । दरअसल, जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आपको पता है अरविंद केजरीवाल हरियाणा के बेटे हैं। वो बहुत साधारण परिवार से आते हैं। कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि 20 साल बाद हरियाणा का यह लड़का दिल्ली का सीएम बनेगा। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा का बेटा दिल्ली का मुख्यमंत्री बना और देश की राजनीति को बदल कर रख दिया।

Haryana Job Update: बनना चाहते हैं प्रोफेसर? हरियाणा में निकली बंपर भर्ती, सैलरी जानकर अभी ही कर देंगे अप्लाई

BJP पर कसा तंज

इतना ही नहीं बल्कि सुनीता केजरीवाल ने जनसभा के दौरान सत्तारूढ़ बीजेपी को अपने निशाने पर लिया । बीजेपी पर तंज कस्ते हुए सुनीता ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी को 10 साल हो गए है लेकिन यहां पर बच्चों की शिक्षा में कोई सुधार नहीं हुआ है, आज भी स्थति वैसी की वैसी ही है । इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां के सरकारी अस्पताल और इलाज में भी कोई बदलाव नहीं आया है । यहां कुछ नहीं होता है। फिर उन्होंने AAP की मिसाल देते हुए कहा कि,आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार है। इन दोनों प्रदेशों में अस्पताल और सरकारी स्कूल अच्छे बन गए है। बिजली भी 24 घंटे फ्री आती है। लोगों का मोहल्ला क्लिनिक में फ्री में इलाज दिया जाता है और दवा भी मिलती है।

Dushyant Chautala: चुनाव से पहले दुष्यंत चौटाला की उड़ी नींदे, बीजेपी में शामिल हुए कई बड़े नेता