India News Haryana (इंडिया न्यूज), Porbandar Helicopter Crash: आज हरियाणा का एक गांव गम में डूबा हुआ है ऐसा इसलिए क्यूंकि आज हरियाणा वालों ने एक हेलीकाप्टर क्रैश में अपना लाल खो दिया है। दरअसल, गुजरात के पोरबंदर में इंडियन कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर क्रैश में हरियाणा का एक जवान शहीद हो गया। आपको बता दें झज्जर के साल्हावास के गांव मुंडाहेडा निवासी 28 वर्षीय मनोज पुत्र रणवीर भी इस हेलीकाप्टर में मौजूद था।
दरअसल, मनोज पोरबंदर में नैवी कोस्ट गार्ड के पद पर तैनात था लेकिन वो दिन हरियाणा के लाल के लिए अंतिम दिन बन गया। वहीँ इस हादसे में दो अन्य जवान सुधीर कुमार यादव और सौरभ कुमारभी शहीद हो गए। आपको बता दें, यह हादसा रविवार को सवा बारह बजे पोरबंदर हवाई अड्डे के रनवे पर लैंडिंग के दौरान हुआ।
अपने परिवार के चिराग की शहादत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीँ मनोज की शहादत के बाद से ही मां सरोज देवी, भाई ललित ऊर्फ बंटू व पत्नी रूकशा देवी अपने खास को याद करके बेहिसाब आंसू बहा रही हैं। आपको बता दें, मनोज अपने भाई ललित से छोटे थे। खबर है कि मनोज का पार्थिव शरीर सोमवार को मुंडाहेडा गांव लाया जाना था, लेकिन पोस्टमार्टम न होने के कारण पार्थिव शरीर नहीं लाया जा सका। ऐसे में मंगलवार यानी आज उनका पार्थिव शरीर आने के बाद मनोज कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
जानकारी के मुताबिक, तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर पोरबंदर हेलीकॉप्टर पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे दुर्घटनाग्रथ हो गया। हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था और हादसा हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के समय हुआ। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर में आग लग गई। हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत कुल तीन लोग थे। इस दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई।
वैस्ट्रर्न सिडनी यूनिवर्सिटी से करार को मिली मंजूरी प्रवीण वालिया, India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), DGP Instructions : हरियाणा पुलिस ने अपने कर्मचारियों की फिटनेस…
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने आम आदमी पार्टी पर निशाना…
पति की पिटाई से तंग आकर पत्नी ने तेजाब पीकर की खुदकुशी विवाहिता के परिजनों…
जैसा की आप सभी जानते हैं कि दिल्ली में विधानसभा चुनाक अब ज्यादा दूर नहीं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Village Kalod : हिसार, सिवानी के समीप गांव कालोद के…