इंडिया न्यूज़ ,चंडीगढ़ :
Haryana State Energy Conservation Awards : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा व हरेड़ा द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 22 फरवरी 2022 कर दिया है। (Haryana State Energy Conservation Awards) आवेदन सभी जिलों के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाएं जा सकते हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक, वाणिज्यिक, राजकीय, संस्थागत, समूह आवासीय भवनों द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने तथा तकनीक व ऊर्जा दक्षता का उचित प्रयोग करने वाली संस्थाओं को राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है।(Haryana State Energy Conservation Awards)
इसके अलावा, इनमें इनोवेशन या नई प्रौद्योगिकियों या अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं में नई प्रचार परियोजनाओं को शामिल किया गया है। (Haryana State Energy Conservation Awards) ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार, ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाएं भी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि इन पुरस्कारों में विजेता संस्था को नकद राशि, शील्ड तथा प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दिशा निर्देशों संबंधी जानकारी के लिए हरेडा की वेबसाइट www.hareda.gov.in पर लॉगइन किया जा सकता है। इसके अलावा, विकास सदन स्थित नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने भी किसी भी कार्य दिवस के दौरान संपर्क किया जा सकता है।