प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana State Government: हरियाणा में 44 आईएएस अधिकारियों के बड़े तबादले, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया फेरबदल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana State Government: हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 1 दिसंबर को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 44 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। यह बदलाव सैनी सरकार के कार्यकाल की शुरुआत से ही देखा जा रहा है और यह सरकार की तरफ से प्रशासनिक सुधारों की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

अशोक खेमका बनें अपर मुख्य सचिव

तत्काल प्रभाव से तबादला किए गए अधिकारियों में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग की अपर मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा का है। उन्हें अब गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, 1991 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को परिवहन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। वह पहले प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के एसीएस थे।

Haryana Farmers: “सरकार तुगलकी फरमान ले वापस”, हरियाणा सरकार के फरमान पर क्यों फूटा भाकियू चढ़ूनी का गुस्सा?

अशोक खेमका ने आईपीएस अधिकारी नवदीप विर्क की जगह ली है। इसके अलावा, आईएएस अपूर्व के सिंह को नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग का एसीएस और ऊर्जा विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। स्वास्थ्य विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल को अब चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान और आयुष विभाग का भी प्रभार सौंपा गया है।

क्यों था फेरबदल जरुरी?

सैनी सरकार के शपथ लेने के बाद से ही यह फेरबदल संभावित था और इसे लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में यह बदलाव प्रशासन में ताजगी और गति लाने के उद्देश्य से किया गया है। इस कदम से राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में दक्षता और प्रभावशीलता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।

CM Saini: मुख्यमंत्री नायब सैनी का चंडीगढ़ दौरा, प्रधानमंत्री से मुलाकात और महत्वपूर्ण बैठक की योजना

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

Minister Ranbir Gangwa ने 25 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला, कहा-विकास के कार्यों में नहीं रहने दी जाएगी धन की कमी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Ranbir Gangwa : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी…

6 hours ago

Manali Snowfall : पर्यटकों को लुभा रहा सोलंग नाला, बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाने पहुंच रहे पर्यटक, अटल टनल के पास लंबा जाम

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali Snowfall : सोमवार को ताजा बर्फबारी ने सोलंग नाला को…

6 hours ago