इंडिया न्यूज, Haryana Super 100 Scheme : हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा आज सरकारी स्कूलों की सुपर-100 परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी किया गया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि परीक्षा 4 जून को आयोजित की जाएगी जिसके लिए प्रदेश के हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों की ज्यादा संख्या को देखते हुए करनाल में 3 और जींद में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बता दें कि इस परीक्षा में प्रदेशभर से 7543 छात्रों ने आवेदन किया हुआ है। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से 1 बजे तक तय किया गया है। विभाग ने जिला स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। करनाल व जींद को छोड़कर अन्य सभी जिलों में एक-एक परीक्षा केंद्र ही बना है।
हरियाणा सरकार ने बड़े प्रतियोगी एग्जामों में तैयारी करने के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सुपर-100 परीक्षा की शुरुआत की है। इस योजना में प्रदेश के गरीब परिवार और सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले छात्र भाग ले सकते हैं। यह भी बता दें कि चयन किए हुए छात्रों को लगातार 2 साल तक मुफ्त कोचिंग और अन्य सभी सुविधाएं भी प्रदान कराई जाएंगी।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में मॉनसून सीजन में बारिश के खूब आसार