होम / Haryana Today Weather Update हरियाणा में शीतलहर के साथ अब कोहरे का भी कहर

Haryana Today Weather Update हरियाणा में शीतलहर के साथ अब कोहरे का भी कहर

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 16, 2022

Haryana Today Weather Update

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़

Weather Condition In Haryana : देशभर में ठंड पड़ रही है, लेकिन हरियाणा में इसका सितम कम होने के स्थान पर बढ़ रहा है। प्रदेश ठंड से कंपकंपाने के साथ कोहरे और धुंध की सफेद चादर में लिपटा है। हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों में हवाओं की गति में कमी की वजह से जबरदस्त कोहरा और धुंध की सफेद चादर ने अपने आगोश में ले लिया है।

ठंडी हवाओं ने बढ़ाया सितम Haryana Today Weather Update

Cold winds increased the temperature हिमाचल से साथ लगते अंबाला, कैथल, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में ठंडी हवाओं ने इसके सितम को और बढ़ा दिया है। इससे कामकाज तो कम हो ही रहा है। इसके साथ-साथ लोगों के कदमों को भी थाम लिया है। मकर संक्रांति पर्व की रात से पूरा एक बार फिर हरियाणा कोल्ड-डे की स्थिति में पहुंचा है।

Haryana Today Weather Update

Haryana Today Weather Update

जाती ठंड दिखा रही जलवा Weather Condition In Haryana

मकर संक्रांति पर्व पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से दो पवनों के मेल से पूरे प्रदेश पर बादलवाही है, जिसकी वजह से ठंड अपने असली रंग रूप और अंदाज में जलवा आमजन को दिखा रहीं हैं। आने वाले दो दिनों तक इसी प्रकार का ठंड का आकार और स्वरूप संपूर्ण हरियाणा और एनसीआर दिल्ली पर रहने वाला है। आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और अधिक गिरावट देखी जाएगी।

सर्दी के मौसम ने तोड़ दिया रिकार्ड  

winter season broke the record हरियाणा में इस शीत ऋतु ने शीत दिनों की स्थिति के कई बरसों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि इस बार बारिश, हिमपात, ओलावृष्टि, ठंड, कोहरा, पाला, न्यूनतम तापमान, अधिकतम तापमान, मानसून, वैस्टर्न डिस्टरबेंस, शीतलहर, कोल्ड डे चक्रवात, आदि प्रमुख सिस्टम में लगातार चरम गतिशीलता देखने को मिल रही है यह आगे भी रहने की संभावनाएं बन रही है, इस बार शीत ऋतु के दिनों में बढ़ोतरी देखी जाएगी।

पहाड़ी इलाकों में हिमपात  

उत्तरी पर्वतीय इलाकों में भारी से भारी मात्रा में हिमपात जारी है और उसका प्रभाव मैदानी राज्यों पर उत्तरी बफीर्ली हवाओं द्वारा कड़ाके की और हांड जमाने वाली ठंड का प्रभाव विशेषकर हरियाणा और एनसीआर दिल्ली एनसीआर पर जारी है।

 Haryana Today Weather Update

Haryana Today Weather Update

Also Read : Republic Day Celebration 2022 गणतंत्र दिवस पर कौन मंत्री कहां फहराएंगे झंडा, यहां देखें पूरी सूची

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT