होम / Haryana Toll Rates Increase : प्रदेश में टोल रेट में आज से बढ़ाेतरी

Haryana Toll Rates Increase : प्रदेश में टोल रेट में आज से बढ़ाेतरी

• LAST UPDATED : April 1, 2024
  • वाहन चालकों को अपनी जेबें और करनी पड़ेंगी ढीली

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Toll Rates Increase, चंडीगढ़ : हरियाणा में 1 अप्रैल से टोल के रेट में बढ़ौत्तरी की गई है जिसके बाद अब वाहन चालकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। बता दें कि इन टोल दरों के बढ़ने से पंजाब-चंडीगढ़-दिल्ली रूट पर चलने वाले वाहन चालकों की जेब पर अधिक असर पड़ेगा। आज यानि 1 अप्रैल से वाहन चालकों को 5 से 35 रुपए ज्यादा टोल देना पड़ेगा। अलग-अलग वाहन श्रेणी के लिए अलग-अलग रेट तय हैं।

जानिए इतने का बनेगा लोकल पास

नए वित्तीय वर्ष के आगाज के साथ ही टोल दरें महंगी हो जाएगी। नेशनल हाईवे-44 पर चलने वाले वाहन चालकों को अब पहले से ज्यादा टोल शुल्क देना पड़ेगा। अब 15 किलोमीटर के बजाय 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले आस-पास गांवों की कार और छोटे वाहनों के लिए मासिक लोकल पास के लिए 340 रुपए लिए जाएंगे। मालूम रहे कि इससे पहले ये पास 330 रुपए में बनाया जाता था। आठ लेन के NH-44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा पर भी नई टोल दरें निर्धारित कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें : Haryanvi Model Nidhi Sharma : मॉडल निधि शर्मा को बनाया भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता

यह भी पढ़ें : Haryana Rojgar Kaushal Nigam : अब हरियाणा सरकार खुद युवाओं को विदेश भेजेगी, डंकी रूट से नही जाना पड़ेगा विदेश 

यह भी पढ़ें : Faridabad Medical Officer Arrests : मेडिकल ऑफिसर 3 लाख की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT