India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News: कई सालों से परेशान हो रहे युवाओं के लिए बेहद रहत भरी खबर सामने आई है। हरियाणा सरकार ने बेरोजगारी के चलते प्रदेश के युवाओं को रोजगार का बड़ा अवसर प्रदान कर दिया है। जी हाँ, हरियाणा के लाखों बेरोजगार युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। दरअसल, हरियाणा सरकार ने सीईटी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके लिए हरियाणा मंत्रिमंडल ने सीईटी पॉलिसी में संशोधन के बाद नोटिफिकेशन जारी किया है। कहा जा रहा बार हरियाणा में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फैसले लिए जा सकते हैं। ये फैसला, शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ही लिया गया है।
इस नॉटिफिकेशन के अनुसार, अब अभ्यर्थियों को आर्थिक और सामाजिक आधार पर मिलने पर अतिरिक्त पांच अंक नहीं मिलेंगे। वहीँ दूसरा, विज्ञापित पदों के मुकाबले अब 4 गुणा के स्थान पर 10 गुणा अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे। इतना ही नहीं हरियाणा पुलिस, कारागार विभाग और होमगार्ड की भर्ती भी सीईटी के तहत होगी। हालांकि, शिक्षक, भूतपूर्व अग्निवीर और ग्रुप डी के वे पद जिन्होंने न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा दसवीं से कम है, वे सीईटी से बाहर होंगे।
जानकारी के मुताबिक, सीईटी ग्रुप सी के लिए दो पार्ट में सिलेबस रहेगा। पहला में 75 प्रतिशत प्रशन जनरल नालेज, रीजनिंग, एबीलिटी, अंग्रेजी, हिंदी के साथ साथ कंप्यूटर के रहेंगे। तो वहीँ राहत की खबर ये है कि 25 प्रतिशत प्रशन हरियाणा के इतिहास, करंट अफेयर्स, लीटरेचर, ग्रीओग्राफी, पर्यावरण से जुड़े होंगे। ग्रुप सी के लिए पेपर 12वीं कक्षा के स्तर का रहेगा, वहीं ग्रुप डी का पेपर कक्षा दसवीं तक के स्तर का रहेगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 फीसदी और एससी वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंक लेना अनिवार्य होगा।