होम / Haryana Vidhan Sabha: जल्द बनेगा यहां हरियाणा का नया विधानसभा, केंद्र सरकार ने जारी किए आदेश

Haryana Vidhan Sabha: जल्द बनेगा यहां हरियाणा का नया विधानसभा, केंद्र सरकार ने जारी किए आदेश

BY: • LAST UPDATED : November 13, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Vidhan Sabha: हरियाणा विधानसभा के लिए नए भवन का निर्माण अब संभव हो गया है, क्योंकि केंद्र सरकार ने इसके लिए पर्यावरणीय मंजूरी संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। चंडीगढ़ में रेलवे स्टेशन से आईटी पार्क की ओर जाने वाली सड़क के पास 10 एकड़ जमीन पर नया विधानसभा भवन बनेगा। पहले इस परियोजना में कई अड़चनें थीं, खासकर सेंसिटिव जोन को लेकर, लेकिन अब इन सभी समस्याओं का समाधान हो चुका है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

हरियाणा विधानसभा भवन के लिए जमीन देने की प्रक्रिया 2022 में शुरू हुई थी जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके बाद, चंडीगढ़ प्रशासन ने जमीन देने की सहमति दी थी, लेकिन पर्यावरणीय मंजूरी के कारण परियोजना में देरी हो रही थी। इस पर हरियाणा सरकार ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा और अब केंद्र ने इसकी मंजूरी दे दी है।

Bhiwani Crime News: नशा करने के लिए बेटे ने मां से मांगे पैसे, नहीं दिए तो कर दिया बड़ा कांड

इससे पहले, हरियाणा सरकार ने 12 एकड़ जमीन चंडीगढ़ को दी थी, जो इको-सेंसिटिव जोन में आती थी। इस पर भी बदलाव कर दिया गया है, जिससे अब विधानसभा भवन का निर्माण संभव हो सकेगा।

अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जताई खुशी

हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इस फैसले पर खुशी जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। नया विधानसभा भवन न केवल राज्य की विधानसभा कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित करेगा, बल्कि यह चंडीगढ़ क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस बीच, हरियाणा विधानसभा का आज से शुरू होने वाला सत्र भी खास है। नवनिर्वाचित विधायकों के लिए विधानसभा अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया, जिससे वे अपने कार्यों के लिए तैयार हो सकें।

Best Skin Care Tips: फ्री में मिलेगी Katrina जैसी स्किन! दादी-नानी दे गईं ऐसे नुस्खे जो बदल देगी आपकी त्वचा की रंगत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT