India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Vidhan Sabha: हरियाणा विधानसभा के लिए नए भवन का निर्माण अब संभव हो गया है, क्योंकि केंद्र सरकार ने इसके लिए पर्यावरणीय मंजूरी संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। चंडीगढ़ में रेलवे स्टेशन से आईटी पार्क की ओर जाने वाली सड़क के पास 10 एकड़ जमीन पर नया विधानसभा भवन बनेगा। पहले इस परियोजना में कई अड़चनें थीं, खासकर सेंसिटिव जोन को लेकर, लेकिन अब इन सभी समस्याओं का समाधान हो चुका है।
हरियाणा विधानसभा भवन के लिए जमीन देने की प्रक्रिया 2022 में शुरू हुई थी जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके बाद, चंडीगढ़ प्रशासन ने जमीन देने की सहमति दी थी, लेकिन पर्यावरणीय मंजूरी के कारण परियोजना में देरी हो रही थी। इस पर हरियाणा सरकार ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा और अब केंद्र ने इसकी मंजूरी दे दी है।
इससे पहले, हरियाणा सरकार ने 12 एकड़ जमीन चंडीगढ़ को दी थी, जो इको-सेंसिटिव जोन में आती थी। इस पर भी बदलाव कर दिया गया है, जिससे अब विधानसभा भवन का निर्माण संभव हो सकेगा।
हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इस फैसले पर खुशी जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। नया विधानसभा भवन न केवल राज्य की विधानसभा कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित करेगा, बल्कि यह चंडीगढ़ क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस बीच, हरियाणा विधानसभा का आज से शुरू होने वाला सत्र भी खास है। नवनिर्वाचित विधायकों के लिए विधानसभा अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया, जिससे वे अपने कार्यों के लिए तैयार हो सकें।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Session : हरियाणा विधानसभा सत्र का कल जहां पहला…
वैसे तो आपने बहुत गैंगस्टर के नाम सुने होंगे लेकिन आज हुंम आपको एक ऐसी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Major Accident: हरियाणा के हिसार जिले में वीरवार को घने…
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण भारत की लगभग आधी जनता इससे जूझ रही…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police: पानीपत जिले के काबड़ी इलाके में एक बड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government: हरियाणा सरकार ने राज्य में अगले पांच वर्षों…