India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Vidhan Sabha Session LIVE Update : जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि दूसरे दिन भी हरियाणा में विधानसभा सत्र गरमाएगा, ठीक वैसा ही हुआ। सत्र जारी होते ही एक बार फिर नोंक-झोंक जारी है। मालूूम रहे कि सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही चल रही है और सदन में कई मुद्दों को लेकर बहसबाजी भी हो रही है। इस बीच स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा है कि आज भी गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी।
वहीं सत्र के दौरान हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो ये विधानसभा है और जिस वक़्त पंजाब और हरियाणा अलग हुए थे, उसी वक़्त हरियाणा को इसी में जगह मिली थी। हमारे विधानसभा में 90 सदस्य हैं और अगर परिसीमन होता है तो अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि 120 सदस्य हो जाएंगे। जिसके लिए यहां बैठने की भी कोई जगह नहीं है, इसलिए जगह तो हमें चाहिए।
अनिल विज ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कहते हैं कि चंडीगढ़ हमारा है, चंडीगढ़ उनका तब है जब वो हमें हिंदी भाषी इलाक़ा वापिस कर देंगे, जब हमें एसवाईएल का पानी दे देंगे। जब तक ये हमें नहीं देते तब तक हमारा चंडीगढ़ पर हक है। वहीं विज ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलने की यूनिवर्सटी बनाई हुई है। उसके अंदर बकायदा यह सेलेब्स है।
अगर कांग्रेस हार जाए तो पहले चुनाव आयोग को दोष देना है और अगर बात नहीं बनी तो फिर बाद में EVM को दोष देना होता है। उन्होंने कहा कि मैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछना चाहता हूँ कि जिन सीटों पर आप जीते हो, क्या वहां EVM ठीक थी। वहाँ कांग्रेस रीपोल करवाए। अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहब आप एडवोकेट हो आपको यह भाषा शोभा नहीं देती।
Haryana Winter Season: ‘सदन चलाना है या नहीं’, हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन हुड्डा क्यों भड़के?
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…