इंडिया न्यूज, Haryana (Haryana Vidhansabha Budget Session Second Phase) : हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण का आज अंतिम दिन है जिसमें प्रश्नकाल के साथ कार्यवाही शुरू की गई है। सदन में आज विधान समितियां अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी। वहीं दो विधेयक भी पेश किए जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस अवसर पर वर्ल्ड वाटर दिवस पर पानी बचाने की भी अपील की।
मालूम रहे कि कल तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान सीएम मनोहर लाल बजट पर चर्चा कर चुके हैं। मनोहर लाल ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में ऐलान किया कि विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत अब विधायक 2 करोड़ की राशि गांवों के साथ-साथ शहरों में भी खर्च कर पाएंगे।
लाइव अपडेट्स…
इसके अलावा, सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि हिसार के गांव बालसमंद में जो कन्या महाविद्यालय बनाया जा रहा है उसका नाम स्वर्गीय चौधरी भजनलाल के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में 4 हजार प्ले-वे स्कूल खोलने की घोषणा के अलावा वर्ष 2023-24 में 4 हजार प्ले-वे स्कूल खोले जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Amritpal’s Support : सिख समुदाय के लोग 25 मार्च को मोहाली कौमी इंसाफ मोर्चे में होंगे शामिल
यह भी पढ़ें : India Coronavirus : देश में आज 1134 नए मामले