होम / हरियाणा वेयर हाऊस के चेयरमेन ने की अधिकारियों के साथ मीटिंग

हरियाणा वेयर हाऊस के चेयरमेन ने की अधिकारियों के साथ मीटिंग

• LAST UPDATED : March 25, 2021

पृथला/राजेन्द्र दहिया

विधायक नयनपाल रावत ने सभी विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा… कि  सीएम मनोहर लाल ने जो भी विकास कार्यों के वायदे किए थे… वे लगभग पूरे किये जा चुके हैं साथ ही उन्होंने बताया ग्राम पंचायतों से सारे सरपंचों के बस्ते जमा कर लिए गए हैं…लेकिन विकास कर्य निरंतर जारी रहेंगे…इसी मुद्दे पर विधायक ने अपने कार्यालय पर सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की… और कार्यों के लिये लिए विस्तृत चर्चा की गई।

सरपंचों के बस्ते जमा हो चुके

हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन और पृथला से विधायक नयनपाल रावत ने कहा है… कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यों के लिए जो घोषणा की थी… वह लगभग पूरी हो चुकी है और सरपंचों के बस्ते जमा हो चुके हैं… लेकिन विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे… नयन पाल रावत ने आज अपने कार्यालय पर अधिकारियों की मीटिंग हुई, जिसमें विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

इस मौके पर खंड विकास और पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार उपमा अरोड़ा और पूजा शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे… उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए… गांव की जोहड़ और सड़कों का जल्द ही सौंदर्य करण किया जाना सुनिश्चित करें… ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो… उन्होंने बताया कि पृथला की सभी सड़कों को पीडब्ल्यूडी विभाग से दोबारा बनाया जाएगा… और जो सड़कें टूटी हुई हैं उनको जल्द से जल्द रिपेयर किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT