India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Alert : इसमें कोई शक नहीं कुछ ही दिनों में सर्दी ने अपना जोर पकड़ लिया है। हरियाणा और आसपास के इलाकों में भी धुंध अपने पांव पसार रही है जिस कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, जी हां धुंध और सर्दी के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 16 नवंबर तक हरियाणा में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के प्रदेश के सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम सामने आई है। वहीं अन्य जिलों करनाल, रेवाड़ी, झज्जर, कुरुक्षेत्र, कैथल, गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, फरीदाबाद, पानीपत, चरखी दादरी और जींद में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक है। 3 जिलों में ऑरेंज और 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने कहा कि आगामी दिनों में और सर्दी बढ़ेगी। इस बीच तापमान में और गिरावट सामने आएगी। वहीं धुंध और पॉल्यूशन के मिलने से प्रदूषण का स्तर और ज्यादा हो गया है जो कि बीमारियों को भी बढ़ा रही है। हरियाणा के 11 शहरों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। जींद में AQI 500 तक पहुंच गया है।
बता दें कि गुरुवार को देश में हरियाणा के गुरुग्राम, पंचकूला समेत 11 शहरों का औसत एक्यूआई सबसे खराब श्रेणी में पहुंच गया। धुंध और प्रदूषण के कारण हरियाणा के 11 शहरों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। जींद में एक्यूआई की बात करों तो यहां के 500 एक्यूआई ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे…
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे…
जहाँ एक तरफ पाकिस्तान बढ़ते प्रदूषण को लेकर भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है वहीं…
हरियाणा के लोगों के लिए रोडवेज विभाग की तरफ से बड़ी खबरी सामने आई है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Petrol Diesel Price: ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों…
हरियाणा में बढ़ता प्रदूषण राज्य सरकार के लिए एक चिंता का विषय बन गया है।…