Haryana Weather Forecast कल से बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना

504
Haryana Weather Forecast

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Haryana Weather Forecast उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार भारी हिमपात है। जिसका प्रभार उत्तरी मैदानी राज्यों पर साफ दिख रहा है। इन दिनों मैदानी इलाकों में ठंड काफी ठिठुरा रही है। कुल मिलाकर बात की जाए तो हरियाणा में कोल्ड डे की स्थिति फिलहाल बनी हुई है। प्रदेश के कुछ जिलों में शीत लहर भी चल रही है जिसने ठंड को और भी बढ़ा दिया है। मौसम के बारे में जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि 19 जनवरी से हरियाणा में मौसम एकदम से बदलेगा। हरियाणा सहित एनसीआर इलाकों में फिर से बरसात होगी। नव वर्ष के बाद से वेस्टर्न डिस्टरबेंस की लगातार आवाजाही बंन रही है। इसी कारण मैदानी राज्यों पर बारिश की गतिविधियां और पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी हिमपात जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि पछुआ पवन का मिलन दक्षिणी पूर्वी नमी वाली पवन से होने जा रहा है जिसकी कारण पर्वतीय प्रदेशों पर भारी बर्फबारी और उत्तरी मैदानी राज्यों हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, एनसीआर दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की और तीव्र बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं।

22 और 23 जनवरी को भी बारिश (Haryana Weather)

मौसम विभाग का मानना है कि 22 और 23 जनवरी को भी बरसात की तीव्र और प्रबल संभावनाएं बन रही है। 21 जनवरी रात के बाद अलसुबह से सिरसा, हिसार, लुहारू, फतेहाबाद, सिवानी, भिवानी, महेंद्रगढ़ (नारनौल, नांगल चौधरी सतनाली महेंद्रगढ़ कनीना, अटेली) और रेवाड़ी और गुरुग्राम फरीदाबाद पलवल सोहना तावडू और एनसीआर दिल्ली तक और सुबह 5 बजे के आसपास जींद रोहतक, झज्जर, अंबाला, चरखीदादरी और पानीपत, सोनीपत, और फिर कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र करनाल और उसके बाद पंचकूला, चंडीगढ़ और यमुनानगर आदि जिलों पर बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

Also Read: Corona Update In World कोरोना के केसों में भारत दूसरे नंबर पर पहुंचा

Connect With Us: Twitter Facebook