इंडिया न्यूज, Haryana Weather Forecast : हरियाणा में पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने सितम ढहाया हुआ है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने सभी का जीवन अस्त-व्यस्त किया हुआ है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो 21 से 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने जा रहा है। इससे पूरे उत्तर भारत समेत पंजाब और हरियाणा में शीतलहर के साथ ओलावृष्टि के आसार बने हुए हैं।
इसमें कोई शक नहीं कि हरियाणा के कई जिलों में इन दिनों दोपहर धूप खिल रही है लेकिन रात को तापमान शून्य से भी नीचे चला जाता है। हिसार, बठिंडा, फरीदकोट में मंगलवार को न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। सुबह फसलों पर भी घना कोहरा छाया मिलता है। इतना ही नहीं कई जगहों पर तो बर्फ की परत भी बिछी नजर आती है। मौसम विभाग ने 21 से 25 जनवरी तक कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें : India Covid Cases : भारत में कोरोना के केस 100 से नीचे पहुंचे
ये भी पढ़ें : JP Nadda Tenure : जेपी नड्डा जून 2024 तक भाजपा के अध्यक्ष रहेंगे: अमित शाह
Connect With Us : Twitter, Facebook