इंडिया न्यूज, Haryana Weather Forecast : प्रदेशभर में अब सर्दी का सितम शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक बारिश न होने के कारण यह ठंड बीमारियों को बढ़ा रही है। कल जहां जीटी रोड बेल्ट पर धुंध के कारण कई वाहन भिड़े वहीं आज भी कई वाहन आपस में भिड़े हैं। बता दें कि आज रोहतक के आउटर बाईपास माडोदी चौक पर ट्रक में एक कार में टक्कर मार दी जिस कारण हादसे में कार चालक की मौत हो गई।
उधर गोहाना चौक बाईपास पीरबोधी के पास धुंध में ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार मकडोली निवासी जगबीर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर कार्रवाई में जुटी हुई है। कोहरे के कारण जीटी रोड पर वाहनों की गति धीमी रही। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के लोगों को अभी धुंध का सामना करना पड़ेगा।
जानकारी देते हुए मौसम विभाग चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश में 25 दिसंबर तक बरसात के आसार नहीं हैं। फिलहाल प्रदेश में धुंध शुरू हो चुकी है, पहाड़ों में बर्फबारी और बरसात के बाद ही मैदानी इलाकों में बारिश होगी।
ये भी पढ़ें : Haryana Weather Update : दिल्ली एनसीआर सहित प्रदेश में धुंध की दस्तक