होम / Haryana Weather Forecast : प्रदेश में 17 मार्च से बरसात का अलर्ट

Haryana Weather Forecast : प्रदेश में 17 मार्च से बरसात का अलर्ट

• LAST UPDATED : March 15, 2023

इंडिया न्यूज, (Haryana Weather Forecast) : हरियाणा में जल्द मौसम करवट लेने जा रहा है। इस बारे में मौसम विभाग ने 17 मार्च से 2 दिनों तक बरसात का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं, इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का रूख भी रहेगा। इस दौरान बरसात होने से जहां तापमान में कमी आएगी वहीं, बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी जिस कारण गेहूं उत्पादक किसानों की चिंताएं बढ़ना स्वाभाविक है। अब उन्हें भय सता रहा है कि कहीं खड़ी पकी फसल को नुकसान न हो जाए।

विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने बरसात और हल्कीर बूंदाबांदी के आसार को देखते हुए सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार सूबे में 22 मार्च तक मौसम काफी सामान्य रहने वाला है।

प्रदेश में दिखेगा बदलाव

मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में 16 मार्च से मौसम में बदलाव दिखने शुरू हो जाएंगे। कल से दिन में बादल छाए रहेंगे। यह बदलाव 19 मार्च तक देखने को मिलेंगे। बारिश और हवाओं का राज्य में असर दिखेगा। 23 मार्च से सूबे में मौसम सामान्य होने की मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है।

यह भी पढ़ें : Digvijay Chautala Wedding : दिग्विजय सिंह चौटाला आज पंजाब की लड़की के साथ लेंगे सात फेरे

यह भी पढ़ें : Land For Job Case Updates : लालू यादव, राबड़ी देवी और बेटी को मिली जमानत

यह भी पढ़ें : India Corona : कोरोना की फिर बढ़ी रफ्तार, केस 600 के पार

Tags: