India News (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Forecast Update, चंडीगढ़ : हरियाणा में रह-रहकर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है वहीं साथ-साथ तापमान में भी काफी बढ़ौत्तरी देखी जा रही है। प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार 23 मई तक तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं और कल की बात करें तो जींद में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया जोकि प्रदेश में सर्वाधिक रहा। पहला पश्चिमी विक्षोभ 22 मई को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से 22 से 25 मई, उसके बाद दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 मई को सक्रिय होने से 26 से 28 मई और तीसरा पश्चिमी विक्षोभ 29 मई को सक्रिय होने से 29 से 31 मई के दौरान प्री मानसून की गतिविधियों की संभावना बन रही है।
23 और 26 मई को एक के बाद एक दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिस कारण तापमान में फिर से गिरावट आएगी। मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल चुका है लेकिन 23 मई रात तक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से उत्तरी राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। इस कारण 24 और 25 मई को तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम श्रेणी की बारिश होगी।
वहीं डॉ. चंद्रमोहन का यह भी कहना है कि प्रदेश में 25 मई से 2 जून तक नौतपा जारी रहेगा। 28 मई तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। इसके सामान्य से नीचे जाने की भी संभावना है। इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में संभावना है कि इस बार नौतपा लोगों को ज्यादा परेशान नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें : Coronavirus Live Updates : भारत में आज 500 से भी कम केस आए
25 नवंबर से 1 दिसंबर तक विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी सुनाएंगी कथा राज्यपाल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Scam In Labour Fund : हरियाणा में बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fraud In Vehicle Registration : फतेहाबाद में वाहन पंजीकरण के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : स्थानीय एक अदालत ने नशा तस्कर को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक बनेगा विकसित भारत पंवार केंद्र व…