होम / Haryana Weather : प्रदेश में अलसुबह से हल्की बूंदाबांदी जारी, 3 जून से गर्मी का होगा अहसास

Haryana Weather : प्रदेश में अलसुबह से हल्की बूंदाबांदी जारी, 3 जून से गर्मी का होगा अहसास

• LAST UPDATED : May 31, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Weather, चंडीगढ़ : हरियाणा के कई जिलों में अलसुबह से ही हल्की-हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चल रही हैं। मई खत्म होते हुए भी ठंड का अहसास मिल रहा है। बता दें कि महेंद्रगढ़ में जहां 15 एमएम बारिश दर्ज हुई वहीं सोनीपत, गुरुग्राम, रेवाड़ी, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद में भी बारिश हो रही है। अगर बात की जाए पूरे प्रदेश की तो सभी ओर आसमान बादलों से घिरा है और अगले कुछ घंटों में 10 जिलों में भी 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने और कुछ देर के लिए गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।

जानिए तीन माह में इतने एमएम बारिश

प्रदेश में मार्च, अप्रैल और मई के 3 माह में 101 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। यह सामान्य बारिश 43.7 एमएम से 131% ज्यादा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जून काे भी प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम खराब रहेगा। जिस कारण हल्की बूंदाबांदी और आंधी जारी रहेगी। मालूम रहे कि 2 जून से मौसम में परिवर्तनशील होने वाला है जिसके बाद 3 जून से फिर से अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। बड़ी राहत की बात है कि नौतपा के तपाने वाले जो 9 दिन हैं वे 3 जून को गुजर जाएंगे।

36 साल बाद मई रहा ठंडा

आपको यह भी बता दें कि वर्ष 1987 के बाद अब 36 साल बाद मई में इतना कम तापमान रहा है। इस बार 7 पश्चिमी विक्षोभ झेले हैं। इनके असर से बीच-बीच में बारिश और बूंदाबांदी व आंधी का दौर चलता रहा।

यह भी पढ़ें : Hansi Road Accident : खड़े ट्रक में टकराई क्रूजर, मौके पर ही 5 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : Wrestlers Decision: पहलवानों ने गंगा नदी में मेडल्स बहाने का फैसला टाला, किसान नेता टिकैत को सौंपे मेडल्स

Tags: