India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather News : बेशक नवंबर को पहला सप्ताह निकल चुका है और ठंड की दस्तक नजर नहीं आई, लेकिन अब जल्द ही ठंड का सामना लोगों को करना पड़ेगा। जी हां, प्रदेश में ठंड की अभी हल्की ही शुरुआत है। रात-दिन के तापमान में गिरावट आने लगी है। अभी तक की बात की जाए तो प्रदेश के 3 जिले रोहतक, सिरसा और करनाल के दिन सबसे ठंडे रिकॉर्ड किए गए हैं। अधिकतम तापमान यहां 30.0 डिग्री से नीचे आ गया है।
वहीं हिसार और सोनीपत में रातें सबसे ठंडी दर्ज की गई हैं। यहां का तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस पर आ चुका है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 3 दिनों में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखने काे मिलेगी। नवंबर के लास्ट में पारा 10 डिग्री से नीचे आने के पूरे आसार बने हुए हैं।
वहीं आपको बता दें कि अब प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के स्तर में सुधार होने लगा है। पहले जहां कैथल का इंडेक्स काफी खराब रहा वहीं अब 24 घंटे में यहां का एक्यूआई 301 रिकॉर्ड किया गया, वहीं रोहतक का 230, मुरथल का एक्यूआई 218 और सिरसा का 219 तक पहुंच गया है। यह काफी संतोषजनक स्थिति है। वहीं गुरुग्राम में भी सुधार सामने आया है।
वहीं प्रदेश के जिला अंबाला में मौसम का आज बदला हुआ मिजाज सामने आया। यहां कहीं न कहीं सुबह धुंध भी दिख रही है, लेकिन यह धुंध की बजाय आकाश में अजीब सा गर्दा छाया हुआ है, जिसका कारण है कि जो धान है उसका मंडियों से उठान हो रहा है और यहां पर मंडी और हुडा ग्राउंड नजदीक लगता है। मालूम रहे कि दिवाली पर प्रदूषण जमकर हुआ है, पटाखे चले हैं और उसका भी गर्दा आकाश में है और मौसम अजीब सा हो रखा है।
Energy Minister Anil Vij : बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होता है तो …, अधिकारियों से ये बोले अनिल विज
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Winter Health: सर्दी का मौसम आते ही कई प्रकार की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi-Katra Expressway : कैथल से होकर निकलने वाले तीसरे नेशनल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pregnancy LIfestyle: गर्भावस्था के दौरान सांस की समस्याओं का सामना…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trains Of Haryana: आगामी 24 नवंबर को दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर…