प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Weather News : प्रदेश के 11 शहरों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Haryana Weather News : हरियाणा में मॉनसून लगातार अपने अलग-अलग रूप दिखा रहा है। कभी तेज बारिश का दौर शुरू हो जाता है तो कभी बिल्कुल ही सूखा। इतना ही नहीं कई बार तो काले घने बादल भी छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई

मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 शहरों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। इन शहरों में अंबाला, बराडा, जगाधर, रादौर, थानेसर, शाहाबाद, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला और कालका शामिल हैं। हालांकि अभी के हालात की बात की जाए तो प्रदेश के अधिकांश जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं।

Haryana Weather News : इस वर्ष 5 साल में सबसे कम वर्षा

प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में सबसे कम बारिश हुई। आंकड़ों को देखें तो 2018 में 549 एमएम बारिश हुई थी। 2019 में 244.8, 2020 में 440.6, 2021 में 668.1, 2022 में 472, 2023 में 390 और 2024 में 97.9 एमएम ही बारिश रिकॉर्ड की गई।

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts