India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Weather, चंडीगढ़ : हरियाणा के कुछ जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो कल यानि 25 जून को दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने हरियाणा के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है। पूरे प्रदेश में तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मानसून समय से पहले पहुंच गया है। जिस कारण बढ़ रही गर्मी से लोगों ता के बाद सात डिग्री तक पारा गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
बीते शनिवार देर रात की बात करें तो गुरुग्राम में तेज आंधी और बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव के साथ पेड़ व बिजली के खंभे गिर गए जिस कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। शनिवार देर रात से रविवार को पूरा दिन लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा।
वहीं प्रदेश के अन्य जिलों रोहतक, रेवाड़ी, झज्जर, गन्नोर व जीटी बेल्ट पर भी बारिश का असर रहा। बारिश से जहां आमजन को राहत मिली वहीं किसानों को भी इस बारिश ने काफी राहत पहुंचाई। कुल मिलाकर यह बारिश सभी से लिए फायदे की है।
यह भी पढ़ें : Accident In Kurukshetra : ट्रक ने कार को लिया चपेट में, मामा-भांजे की मौत