होम / Haryana Weather Report : 17 की रात से मॉनसून फिर देगा दस्तक, उमस से मिलेगी राहत

Haryana Weather Report : 17 की रात से मॉनसून फिर देगा दस्तक, उमस से मिलेगी राहत

• LAST UPDATED : July 15, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Report : हरियाणा में इन दिनों मॉनसून पल-पल बदल रहा है। कुछ दिन पहले प्रदेश पर मॉनसून लगातार मेहरबान रहा, मगर कुछ दिनों से मानसून आने के बाद भी गर्मी से कुछ खास राहत मिलती नजर नहीं आ रही। वहीं एक बार फिर मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में 17 जुलाई की रात से 19 जुलाई के बीच अनेक स्थानों पर हवाओं और गरज के साथ हल्की से मध्यम बरसात के लगातार आसार बने हुए हैं। जिससे तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है।

Haryana Weather Report : अभी अनेक जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई

आईएमडी (IMD) के मुताबिक करनाल, असंध, कैथल, घरौंडा, जींद और पानीपत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा के लगातार आसार बने हुए हैं। उधर अंबाला, कैथल, पंचकूला, करनाल, पानीपत, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, जींद, हिसार, झज्जर, पलवल, रेवाड़ी, सोनीपत और यमुनानगर में सामान्य से कम बारिश हुई। वहीं गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, नूंह, फतेहाबाद  और सिरसा जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई।

यह भी पढ़ें : CM’s Visit to Sonipat Village : केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया : मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें : Dushyant Chautala on Digital Library : गांवों में बनवाई डिजिटल लाइब्रेरी की सुध ले भाजपा : दुष्यंत चौटाला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox