India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस समय लगातार बारिश हो रही है और अगले दो दिनों तक तेज बारिश की संभावना है। उत्तर भारत में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ चुका है और पश्चिमी राजस्थान तथा मध्य पाकिस्तान में एंटीसाइक्लोनिक पेटर्न बन रहा है। इससे सूखी उत्तर-पश्चिमी हवाएं पश्चिमी राजस्थान में घुस चुकी हैं, जिससे नमी के स्तर में कमी आ रही है।
हालांकि, आमतौर पर 15 सितंबर के आसपास मानसून की वापसी शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल मानसून पूरी तरह से सक्रिय बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की वापसी की तारीख तय करना अभी जल्दबाजी होगी। इस समय प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और अगले 48 घंटों तक तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मानसून की वापसी के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन यह निश्चित करना अभी कठिन है। तिब्बती एंटी साइक्लोन इस समय कमजोर हो रहा है और उत्तर-पूर्व भारत की ओर खिसक रहा है, जिससे मानसून की वापसी की संभावना को बल मिल रहा है।
पिछले कुछ वर्षों में मानसून की वापसी में देरी देखने को मिली है। 2017 के बाद 2022 में सबसे जल्दी मानसून की वापसी 20 सितंबर को हुई थी, जबकि 2021 में यह 6 अक्टूबर को हुई थी। 2023 में मानसून की वापसी धीमी रही और दिल्ली में मानसून की अंतिम विदाई अक्टूबर के पहले सप्ताह में हुई थी।मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की वापसी तब मानी जाती है जब लगातार पांच दिनों तक बारिश की गतिविधि बंद हो जाती है, निचले वायुमंडल में 5000 फीट तक एंटी साइक्लोन का गठन हो जाता है और सैटेलाइट इमेजरी में नमी की कमी दिखाई देती है।