होम / Haryana Weather: आज नहीं होगी बारिश, इस क्षेत्र का तापमान पहुंचा 37 डिग्री, जानें कब बदलेगा मौसम

Haryana Weather: आज नहीं होगी बारिश, इस क्षेत्र का तापमान पहुंचा 37 डिग्री, जानें कब बदलेगा मौसम

• LAST UPDATED : September 22, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में मानसून की सक्रियता अब कमजोर पड़ती जा रही है, जिससे बारिश की मात्रा में कमी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज किसी प्रकार का बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है। बादलों के छंटने के साथ गर्मी ने फिर से अपने असर दिखाना शुरू कर दिया है। कल सिरसा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

कुछ क्षेत्रों में हो रही बूंदाबांदी

हालांकि, आगामी दिनों में प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा में मौसम 25 सितंबर तक परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान मानसून ट्रफ की स्थिति सामान्य से दक्षिण की ओर स्थानांतरित होने और नमी वाली हवाओं में कमी आने के कारण राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खुश्क रहने की संभावना है। उत्तरी जिलों में हालांकि, कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है।

इस मशहूर सिंगर के साथ हुआ बड़ा हादसा!

अब तक कितनी बारिश दर्ज

इस सीजन में अब तक हरियाणा में कुल 390.4 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य 401.1 मिलीमीटर से केवल 3 प्रतिशत कम है। बारिश के इस आंकड़े के साथ यह बताया जा रहा है कि जुलाई महीने में इस वर्ष पिछले पांच वर्षों की तुलना में सबसे कम बारिश हुई थी। इससे किसानों में चिंता का माहौल बना हुआ है, क्योंकि बारिश की कमी फसल उत्पादन को प्रभावित कर सकती है।

हरियाणा के मौसम में बदलाव के चलते लोगों को फिर से गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति में आवश्यक है कि लोग गर्मियों से बचाव के उपाय करें और मौसम के परिवर्तन पर ध्यान दें।

Haryana Congress: भाजपा की बढ़ी मुश्किलें, सावित्री जिंदल के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रप्रकाश को समर्थन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT