इंडिया न्यूज, Haryana Weather Today: हरियाणा में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शुक्रवार रात्रि में मौसम में बदलाव हो सकता है, प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली की चमक देखने को मिल सकती है।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 10 जून देर रात्रि से मौसम में हल्का बदलाव संभावित है। 11 व 12 जून को आंशिक बादल तथा बीच बीच में कहीं-कहीं धूल भरी हवाएं चल सकती है वहीं कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी संभावित है। इसके बाद में 13 जून से 15 जून के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क रहने के आसार हैं।