होम / Haryana Weather Today Update प्रदेश में देर रात से बरस रहे बदरा

Haryana Weather Today Update प्रदेश में देर रात से बरस रहे बदरा

• LAST UPDATED : February 3, 2022

Haryana Weather Today Update

इंडिया न्यूज, हरियाणा।
Haryana Weather Today Update मौसम विभाग ने जैसे बताया था कि 2 फरवरी को बारिश होगी, उसके अनुसार देर रात से बारिश जारी है। गुरुवार सुबह जैसे ही लोग उठे तो मौसम में परिवर्तन देखा। कई जिलों में झमाझम बरसात हुई। मौसम विभाग का माना है कि कल यानि शुक्रवार को भी बारिश के आसार हैं। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार अम्बाला, झज्जर, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, हिसार, पंचकूला/चंडीगढ़, जींद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, भिवानी, चरखी दादरी व आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान उत्तरी हरियाणा के जिलों में कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है। Haryana Weather Report

पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव (Haryana Weather)

मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमएल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में फिर से बदलाव देखा गया है। गुरुवार अलसुबह से ही प्रदेश के उत्तर-ाश्चिमी क्षेत्रों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना रहेगी।

Also Read: Corona Virus Update Today 24 घंटों में 1008 मरीज जिंदगी की जग हारे, कुल केस 1,72,433 आए

Connect With Us: Twitter Facebook

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox