इंडिया न्यूज, Haryana Weather Update : उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा में 2 अप्रैल तक देखने को मिलेगा। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी मिलने की वजह से अधिक इसे मजबूती मिलेगी।
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 31 मार्च और एक अप्रैल के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की रुक-रुककर बारिश, 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियों की संभावना बन रही है। हालांकि 31 मार्च को सर्वाधिक बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा।
वहीं 2 अप्रैल को प्रदेश में सीमित स्थानों पर ही छिटपुट बूंदाबांदी होगी। 2 अप्रैल शाम को यह पश्चिमी विक्षोभ आगे गुजरेगा। इसके बाद 5 अप्रैल से संपूर्ण इलाके में मौसम साफ और शुष्क बन जाएगा और तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज होगी।
ज्ञात रहे कि कुछ दिनों से हुई बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली हैं वहीं बारिश ने किसानों पर कहर ढहाया है। जिस कारण किसानों के अरमानों पर पानी फिरा है। अगर कल बारिश होती है तो किसानों के जख्मों पर और जुल्म होगा।