होम / Haryana Weather Update : प्रदेश में कल फिर करवट लेने जा रहा मौसम, अंबाला सहित कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के आसार

Haryana Weather Update : प्रदेश में कल फिर करवट लेने जा रहा मौसम, अंबाला सहित कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के आसार

• LAST UPDATED : March 23, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana : प्रदेश में गत दिनों हुई बारिश ने किसानों का काफी नुकसान किया है जिस कारण किसानों के अरमानों पर पानी फिरा हुआ है लेकिन आपको बता दें कि एक बार फिर मौसम अपनी करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग ने 21 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कल यानी 24 मार्च को 21 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

कल हालात होंगे खराब, किसानों की टेंशन फिर बढ़ेगी

चंडीगढ़ मौसम विभाग की मानें तो अलर्ट किए जाने वाले जिलों में बिजली गड़गड़ाने के साथ ही ओलावृष्टि के आसार हैं। 24 मार्च यानी शुक्रवार को राज्य में मौसम को लेकर हालात ज्यादा खराब होने के आसार हैं। अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

वहीं बारिश के कारण फिर किसान परेशान नजर आ रहे हैं। परेशान हों भी क्यों न, अभी हाल ही में बारिश और ओलावृष्टि से राज्य में लगभग 63 हजार हेक्टेयर फसलें प्रभावित हुई हैं। अभी तक प्रदेश में 11 जिलों के 2720 गांवों के 34,064 किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। हालांकि हरियाणा सरकार ने कल ही किसानों की फसलों की हालत को देखते हुए अधिकारियों को स्पेशल गिरदावरी कराने के निर्देश दिए हैं ताकि किसानों को समय रहते मुआवजा मिल सके।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT