होम / Haryana Weather Update : हरियाणा के इस जिले में तापमान पहुंचा 40 के पार

Haryana Weather Update : हरियाणा के इस जिले में तापमान पहुंचा 40 के पार

BY: • LAST UPDATED : May 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update, चंडीगढ़ : हरियाणा में मौसम कई दिनों से लगातार करवटें लेता नजर आ रहा है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अब आने वाले दिनों में गर्मी को प्रकोप बढ़ेगा। अब हरियाणा के हिसार में दिन का तापमान 40.4 डिग्री तक जा पहुंचा है जिसके कारण अब लोगों को गर्मी का आभास होना शुरू हो गया है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि 12 मई को पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है लेकिन तय नहीं है कि यह कितना मजबूत होगा।

हीट वेव के लिए एडवाइजरी जारी

मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में तापमान में होने वाले वृद्धि की आशंका को देखते विभाग ने लोगों को गर्मी से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है जिसमें सिविल सर्जनों को आदेश दिए गए हैं कि हीट स्ट्रोक से प्रभावित मरीजों की देखभाल के लिए अस्पतालों में जरूरी प्रबंध किए जाएं।

वहीं मालूम रहे कि गत दिनों पहले मौसम में काफी नमी रही है। लगातार हो रही बारिश से अप्रैल और मई के 10 दिन तक ज्यादा गर्मी का अहसास नहीं हो गया लेकिन अब आगामी दिनों में लोगों को गर्मी और लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : JJP : जननायक जनता पार्टी ने की 15 नए जिला अध्यक्षों की घोषणा

यह भी पढ़ें : Haryana Cabinet Meeting : शहरी स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग (ए) को मिलेगा आरक्षण, मिली मंजूरी

यह भी पढ़ें : Parivartan Padyatra Day 69 : जनता भाजपा और कांग्रेस को नकार चुकी : अभय सिंह चौटाला

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT