इंडिया न्यूज, Haryana Weather News: हरियाणा में कई दिनों से गर्मी बढ़ती जा रही है। आज की बात करें तो तापमान कल से भी ज्यादा बढ़ा हुआ है। गर्मी इतनी है कि सड़कें भी सूनी नजर आ रही हैं। देर शाम तक भी गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही, जिस कारण लोगों की बादलों की ओर टकटकी लगी हुई है।
वहीं मौसम विभाग का मानना है कि 16 जून को पश्चिमी विक्षोभ भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में प्रवेश करेगा, जिस कारण 16 से 21 जून के बीच हरियाणा में हल्की बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान तीव्र गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, आंधी, गरज चमक के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि भी देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021, समापन पर प्रसिद्ध एक्टर आमिर खान होंगे विशेष अतिथि