India news (इंडिया न्यूज़), Haryana Weather Update, चंडीगढ़ : हरियाणा में इन दिनों बारिश, आंधी और गर्मी का मिला-जुला सा असर नजर आ रहा है। शुक्रवार की सुबह कुछ क्षेत्रों के लिए राहत भरी रही क्योंकि पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, नारनौल और सिरसा में सुबह से हल्की बारिश है। उधर मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 5 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहने के आसार हैं। जल्द ही गर्मी से लोगों को रू-ब-रू होना पड़ेगा।
चंडीगढ़ आईएमडी (IMD) के अनुसार सुबह से पंचकूला में 1 एमएम, कुरुक्षेत्र में 1.5 एमएम, नारनौल में 1 एमएम, यमुनानगर में 2.5 एमएम और सिरसा में 0.5 एमएम बारिश हुई है। जिस कारण मौसम में काफी ठंड घुल गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि फतेहाबाद, बापौली, हिसार, घरौंडा, करनाल, इंद्री, रादौर, सफीदों, जींद, पानीपत, कैथल, असंध, नरवाना, कलायत, निलोखेड़ी, टोहाना, थानेसर, गुहला, पिहोवा शाहाबाद, अंबाला, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली और नारयणगढ़ में बादल गरजेंगे, आकाशीय बिजली चमकेगी और अचानक से तेज हवा के साथ मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें : AAP Oath Ceremony : कांग्रेस ने 25 साल तो अब ने 8 साल तक प्रदेश को लूटा है: डॉ. संदीप पाठक